A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुकेश अंबानी के महज 25 मिनट के भाषण से Airtel और Idea के डूब गए 3 हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे

मुकेश अंबानी के महज 25 मिनट के भाषण से Airtel और Idea के डूब गए 3 हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे

अंबानी के 25 मिनट के भाषण के दौरान ही अन्य टेलीकॉंम कंपनी Idea, Bharti Airtel के शेयर में 8% तक की गिरावट आ गई है। इससे कंपनियों के 3 हजार करोड़ रुपए डूब गए

मुकेश अंबानी के महज 25 मिनट के भाषण से Airtel और Idea के डूब गए 3 हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे- India TV Paisa मुकेश अंबानी के महज 25 मिनट के भाषण से Airtel और Idea के डूब गए 3 हजार करोड़ रुपए, जानिए कैसे

नई दिल्ली। Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को जब Reliance Jio की सभी सर्विसेज 31 मार्च 2017 तक फ्री किए जाने का ऐलान किया, तभी शेयर बाजार में टेलीकॉम कंपनियों में भारी गिरावट आ गई । अंबानी के 25 मिनट के भाषण के दौरान ही अन्य टेलीकॉंम कंपनी Idea, Bharti Airtel और Reliance Communications के शेयर 8 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। इससे कंपनियों की मार्केट कैप में 3 हजार करोड़ रुपए की कमी आई गई है।

Airtel को हुआ 2200 करोड़ रुपए का नुकसान

  • दोपहर 1.30 बजे जब अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत की तब एयरटेल का शेयर 324 रुपए के भाव पर था लेकिन भाषण खत्‍म होने के बाद  करीब 2 बजे एयरटेल के शेयर गिरकर 318 रुपए पर आ गया।
  • इससे 2,276 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्‍यू का नुकसान हुआ।

Idea को हुआ 792 करोड़ रुपए का नुकसान

  •  दोपहर 1.30 बजे आइडिया सेल्‍युलर के शेयर 76.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
  • अंबानी ने जब अपना भाषण खत्‍म किया तो दोपहर करीब 2 बजे आइडिया के शेयर गिरकर 74.20 रुपये पर पहुंच गए। इससे कुल 792 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्‍यू का नुकसान हुआ।

मुकेश अंबानी ने Jio को लेकर नई घोषणाएं

  • मुकेश अंबानी ने अपने भाषण के दौरान घोषणा की कि 4 दिसंबर से जियो से जुड़ने वाले ग्राहक मार्च 2017 तक सभी जियो ऐप्स मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे ।
  • इसके अलावा, उन्हें फ्री अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स, विडियो और वाईफाई की भी सहूलियत मिलेगी।
  • वर्तमान कस्टमर्स को भी ये सारे तोहफे मिलते रहेंगे। बता दें कि ये सर्विसेज पहले इस साल 31 दिसंबर तक ही मुफ्त थीं।
  • मुकेश अंबानी ने इससे पहले जब 1 सितंबर को रिलायंस जियो के लॉन्‍च की घोषणा की थी तब भी एयरटेल और आइडिया को मार्केट वैल्‍यू में तकरीबन 16 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Latest Business News