नई दिल्ली। Airtel ने रिलायंस जियो को टक्कर देने और अपने ग्राहकों बरकार रखने के लिए रोजना नए ऑफर लेकर आ रही है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक और बेहद शानदार ऑफर पेश किया है। जिसमें यूजर्स को सिर्फ एक मिस कॉल देने से 1GB का 4G डेटा मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इस डेटा की अवधि भी 28 दिन यानी लगभग 1 महीने की होगी। वहीं कई जगहों पर यह 90 दिन के लिए भी है। ऑफर की वैलिडिटी कितनी रहेगी ये आपके टेलिकॉम सर्कल पर निर्भर करता है। इस ऑफर के तहत एयरटेल के एक स्पेसिफिक नंबर पर मिस कॉल देने पर आपको फ्री डाटा मिलेगा।
ये है ऑफर
- एयरटेल इस ऑफर से अपनी 4 जी सर्विस को 3 जी ग्राहकों के जरिए प्रमोट कर रहा है।
- ऑफर के जरिए कंपनी अपने 3G यूजर्स को 4G में बदलने के लिए प्रेरित कर रहे है।
- यह 1 जीबी मुफ्त सेवा की अवधि मात्र 28 दिनों के लिए उपलब्ध होगी।
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone Under 10000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कैसे मिलेगा ऑफर
- इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहक को अपने एयरटेल नंबर से 52122 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
- कॉल डिस्कनेक्ट होने के तुरंत बाद ही आपको 1 जीबी फ्री डाटा पैक का क्रेडिट मैसेज सेंड कर दिया जाएगा, जिसकी वैलिडीटी 28 दिनों की होगी।
- *121*2# डाइल कर आप अपने डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ये हैं शर्त
- यह ऑफर सिर्फ उन उपभोक्ताओं के लिए है जिन्होंने अभी तक 4जी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं किया है।
- ये ऑफर सिर्फ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, कोलकाता, कर्नाटक, केरल, हरियाणा जैसे प्रदेशों में लांच किया गया है।
- ये सिर्फ 4G प्रीपेड सिम वाले यूजर्स के लिए वैलिड है। पोस्टपेड यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं।
Latest Business News