नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के बीच मची प्राइज वॉर के बीच एयरटेल ने एक और सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी ने जियो को टक्कर देने के लिए 97 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्रीपेड कॉम्बो रीचार्ज पैक में 350 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल्स मिलते हैं। कॉलिंग मिनट्स के अलावा, ग्राहकों को 1.5 जीबी 3जी/4जी डेटा और 200 लोकल व एसटीडी एसएमएस भी मिलते हैं। एयरटेल का यह पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। आपको बता दें कि एयरटेल का 97 रुपये वाला रीचार्ज देशभर में उपलब्ध है।
इसके मुकाबले में जियो का 98 रुपये वाला एक पैक है। जिसमें वे सभी फायदे मिलते हैं जो एयरटेल दे रही है। लेकिन यहां खास बात यह है कि यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ आता है। ग्राहक एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट या माय एयरटेल ऐप पर जाकर इस रीचार्ज का फायदा ले सकते हैं। एयरटेल ने पिछले महीने 95 रुपए वाला रीचार्ज चुनिंदा सर्किल्स- पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिमी यूपी के लिए लॉन्च किया था।
बात करें एयरटेल के 99 रुपए प्लान की तो इसमें इसी साल जून में बदलाव किए गए थे। 99 रुपये वाले प्लान में एयरटेल अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल ऑफर कर रही है। ग्राहकों को कुल 2 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। इस पैक में 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं और इसकी वैधता 28 दिन है।
Latest Business News