नई दिल्ली। मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एयरसेल अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत एयरसेल अपने ग्राहकों को कैशबैक ऑफर कर रही है। कंपनी ने ईकॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ करार किया है। ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को एयरसेल की मोबाइल एप या अमेजन पे वॉलेट के जरिए पेमेंट करना होगा। इससे पहले एयरटेल और रिलायंस जियो भी इस तरह के कैशबैक ऑफर लॉन्च कर चुके हैं।
इस ऑफर के तहत एयरसेल ग्राहक अमेज़न इंडिया से रीचार्ज कराने पर चुनिंदा अनलिमिटेड प्लान पर 75 रुपये तक का कैशबैक पा सकेंगे। यहां 146 रुपए से अधिक का एयरसेल रीचार्ज करने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा 28 दिनो के लिए 5 जीबी 3जी/2जी डेटा भी मिलेगा। बशर्ते कि यह रीचार्ज एयरसेल मोबाइल ऐप से किया गया हो। इन ऑफर को पेश करने के मौके पर एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा कि एयरसेल अपने ग्राहकों के लिए कुछ ज़्यादा देना चाहती है, इसके लिए कंपनी ने अमेजन पे के साथ साझेदारी की है। हम एयरसेल मोबाइल ऐप और अमेज़न को अपने एयरसेल ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर रीचार्ज और सर्विस डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं।
इससे पहले एयरटेल ने भी घोषणा की थी कि कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 349 रुपये के रीचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक दे रही है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ग्राहक इस कैशबैक का इस्तेमाल अगले 7 महीनों में किया जा सकता है। इसके तहत अगले रीचार्ज पर 50 रुपए की छूट मिल जाएगी। यह 50 रुपए का कैशबैक एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट में आ जाएगा। अगली बार रीचार्ज कराने पर अपने आप छूट मिल जाएगी।
Latest Business News