A
Hindi News पैसा बिज़नेस AirAsia के यात्रियों की संख्या 57 प्रतिशत बढ़ी, एलायंस एयर, दुबई एरोस्पेस से पट्टे पर लेगी 10 विमान

AirAsia के यात्रियों की संख्या 57 प्रतिशत बढ़ी, एलायंस एयर, दुबई एरोस्पेस से पट्टे पर लेगी 10 विमान

AirAsia से जनवरी-मार्च तिमाही में यात्रा करने वाले की संख्या 8.4 लाख रही है। 2016 की समान अवधि के 5.38 लाख यात्रियों की संख्या से 57 प्रतिशत अधिक है।

AirAsia के यात्रियों की संख्या 57 प्रतिशत बढ़ी, एलायंस एयर, दुबई एरोस्पेस से पट्टे पर लेगी 10 विमान- India TV Paisa AirAsia के यात्रियों की संख्या 57 प्रतिशत बढ़ी, एलायंस एयर, दुबई एरोस्पेस से पट्टे पर लेगी 10 विमान

कंपनी ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ने का अहम कारण नए मार्गों पर सेवा का विस्तार और सीटों की संख्या बढ़ाया जाना है।

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की अनुषंगी एलायंस एयर 10 छोटे विमान दुबई एरोस्पेस एंटरप्राइजेज से पट्टे पर लेगी। ऐसा वह सरकार की महत्वकांक्षी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत ज्यादा वायुमार्गों पर सेवा देने के लिए करेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस योजना के तहत दिल्ली-शिमला मार्ग पर विमान सेवा शुरू की है।

Latest Business News