A
Hindi News पैसा बिज़नेस AirAsia India Earnings: एयर एशिया इंडिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 123.35 करोड़ रुपए का घाटा

AirAsia India Earnings: एयर एशिया इंडिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 123.35 करोड़ रुपए का घाटा

सस्ती विमानन सेवा देने वाली एयर एशिया इंडिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 123.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वर्ष 2018 की इसी अवधि में कंपनी का नुकसान 166.15 करोड़ रुपये था।

AirAsia India, AirAsia, Tata Sons, Air Asia Earnings, AirAsia revenue- India TV Paisa Image Source : AirAsia India October-December loss narrows to Rs 123.35 crore

मुंबई। सस्ती विमानन सेवा देने वाली एयर एशिया इंडिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 123.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वर्ष 2018 की इसी अवधि में कंपनी का नुकसान 166.15 करोड़ रुपये था। कंपनी जनवरी-दिसंबर को अपना वित्त वर्ष मानती है। एयर एशिया इंडिया, टाटा समूह और मलेशिया की विमानन कंपनी एयर एशिया की निवेश इकाई एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। 

कंपनी के बयान के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 65 प्रतिशत बढ़कर 1,057.55 करोड़ रुपये रही। 2018 की इसी अवधि में यह 641.17 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 597 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जो 2018 में 633.61 करोड़ रुपये था।

समीक्षा तिमाही में कंपनी की उड़ानों में उपलब्ध सीटों के मुकाबले सीटें भरने की स्थिति भी सुधरी हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान कंपनी की उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 26.85 लाख रही जो 2018 की इसी तिमाही में 19.33 लाख थी। यह कंपनी के नेटवर्क पर उपलब्ध सीटों का क्रमश: 87 प्रतिशत और 86 प्रतिशत है। 

Latest Business News