A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयर एशिया के साथ 899 रुपए में करें हवाई सफर, ये ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू

एयर एशिया के साथ 899 रुपए में करें हवाई सफर, ये ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू

एयर एशिया इंडिया ने फेस्टिव सीजन पर ईयर एंड सेल के तहत मात्र 899 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर दिया है। ये ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू है।

Chance to Fly: एयर एशिया के साथ 899 रुपए में करें हवाई सफर, ये सस्ता ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू- India TV Paisa Chance to Fly: एयर एशिया के साथ 899 रुपए में करें हवाई सफर, ये सस्ता ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू

नई दिल्ली। इस फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए अब कार और ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ-साथ एयरलाइंस कंपनियां भी आ गई है।एयर एशिया इंडिया ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए सस्ते उड़ान की पेशकश की है। कंपनी ने ईयर एंड सेल के तहत मात्र 899 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर दिया है। ये ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू है।

आपदा के वक्‍त किराया नहीं बढ़ा सकेंगी एयरलाइंस कंपनियां

तस्‍वीरों में देखिए दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट की खासियतें

etihad

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

4 अक्टूबर से 27 अप्रैल 2017 के बीच की यात्रा पर ऑफर लागू

  • इसके तहत यात्री 4 अक्टूबर से 27 अप्रैल 2017 के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं।
  • 899 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर गुवाहाटी-इंफाल रूट के लिए है
  • बेंगलुरु-कोच्चि के बीच 999 रुपये में हवाई यात्रा की जा सकती है।
  • कंपनी ने बेंगलुरु-गोवा रूट पर 1199 रुपये है
  • बेंगलुरु-चंडीगढ़ रूट पर 3399 रुपये है।
  • गोवा-हैदराबाद रूट पर 1799 रुपये है
  • जयपुर-पुणे रूट पर 2399 रुपये है
  • दिल्ली-बेंगलुरु रूट पर 2699 रुपये है

एक घंटे के सफर का किराया 2500 रुपए, फ्लाइट कैंसिल होने पर कंपनी को देना होगा 400% जुर्माना

नई उड़ान भी हुई शुरू

  • 8 अक्टूबर के एयर एशिया इंडिया की उड़ानें कोच्चि-हैदराबाद रूट पर भी शुरू हो रही हैं। इस रूट पर भी हवाई टिकट के दाम मात्र 2699 रुपये रखी गई है।

सस्ते टिकट से होता है कंपनी को फायदा

  • पिछले कुछ महीनों में कई देश की एयरलाइन्स कंपनियों ने उपभोक्ताओं को सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिया है।
  • इसकी वजह से घरेलू हवाई यात्रा में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
  • अगस्त में कुल 83.81 लाख घरेलू यात्रियों ने सफर किया। इससे घरेलू उड़ानों में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच घरेलू उड़ानों में 23.14 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
  • इस दौरान हवाई यात्रियों की संख्या में भी उछाल दर्ज किया गया।
  • पिछले साल 2015 की तुलना में इसी समय अंतराल में इस साल 121.13 लाख हवाई यात्रियों में इजाफा हुआ है।
  • साल 2015 में यह आंकड़ा 523.55 लाख था जो साल 2016 में बढ़कर 644.68 लाख हो गया है।

Latest Business News