A
Hindi News पैसा बिज़नेस हवाई यात्रा के लिये अब नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम

हवाई यात्रा के लिये अब नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम

दुनिया भर के हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्रियों को एयर ट्रैवल के दौरान ढेर सारे डॉक्‍यूमेंट कैरी करने की जरूरत नहीं होगी।

हवाई यात्रा के लिये नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम- India TV Paisa हवाई यात्रा के लिये नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम

नई दिल्‍ली। दुनिया भर के हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्रियों को एयर ट्रैवल के दौरान ढेर सारे डॉक्‍यूमेंट कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। जल्दी ही विभिन्न देशों के हवाईअड्डों तथा सीमाओं से यात्री केवल सुरक्षित सिंगल टोकन के जरिये यात्रा कर सकते हैं। एयरलाइन आईटी एंड कम्‍युनिकेशन प्रोवाइडर कंपनी एसआईटीए नई प्रौद्योगिकी ब्लाकचैन प्रौद्योगिकी की संभावना पर गौर कर रही है। इसकी मदद से यह संस्‍था यात्रियों को मोबाइल पर सुरक्षित सिंगल टोकन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है, जो एक वर्चुअल पासपोर्ट की तरह काम करेगा।

तस्वीरों में देखिए एयर इंडिया का स्पेशल मेन्यू

Air India spl menu

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सिंगल टोकन सिस्‍टम आसान बनाएगी ट्रैवल

एसआईटीए की इस टेक्‍नोलॉजी के बारे में स्पेन के बार्सिलोना शहर में एयर ट्रांसपोर्ट आईटी समिट में जानकारी दी गयी। यह प्रौद्योगिकी विभिन्न देशों की सीमाओं से यात्रा के लिये यात्रियों के सुरक्षित बायोमेट्रिक सत्यापन की अनुमति उपलब्ध कराता है। इससे यात्रियों को विभिन्न यात्रा दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं होगी।

डिजिटल पासपोर्ट के रूप में काम करेगा सिंगल टोकन

एसआईटीए की प्रौद्योगिकी अनुसंधान टीम एसआईटीए लैब इस बात का शोध कर रही है कि कैसे मोबाइल पर सुरक्षित एकल टोकन के रूप में वर्चुअल या डिजिटल पासपोर्ट यात्रियों की यात्रा के दौरान दस्तावेज की जांच से जुड़ी जटिलता, लागत तथा जवाबदेही को समाप्त कर सकता है। एसआईटीए के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जिम पीटर्स ने कहा, हमारा मकसद सुचारू सुरक्षित यात्रा है और हम इसी से जुड़ी तकनीक विकसित करने पर जोर दे रहे हैं।

एयर इंडिया ने स्‍टूडेंट्स के लिए लॉन्‍च किया खास ऑफर

एयर एशिया को भारत में लग सकता है बड़ा झटका

Latest Business News