नई दिल्ली। लागत घटाने के लिए जहां निजी एयरलाइंस कंपनियां कई पैंतरे अपना रही हैं, इसी बीच सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने भी एक अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत कंपनी कम दूरी की घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को मांस से बनी कोई भी चीज़ उपलब्ध नहीं कराएगी। इससे पहले पिछले महीने एयरलाइन ने फैसला किया था कि फ्लाइट में सलाद नहीं परोसा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी फ्लाइट के दौरान दी जाने वाली मैगजीन की संख्या में भी कमी लाने की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक 2015 में जारी किए गए एक एयर इंडिया के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। निर्देश के मुताबिक 90 मिनट तक का सफर तय करने वाली प्रत्येक फ्लाइट में केवल शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा।
Latest Business News