A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयर इंडिया में यात्रियों को मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन, कंपनी 10 करोड़ की करेगी सालाना बचत

एयर इंडिया में यात्रियों को मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन, कंपनी 10 करोड़ की करेगी सालाना बचत

फाइनेंशियल संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी सेहत सुधारने के लिए अब शाकाहारी भोजन का सहारा ले रही है।

एयर इंडिया में यात्रियों को मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन, कंपनी 10 करोड़ की करेगी सालाना बचत- India TV Paisa एयर इंडिया में यात्रियों को मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन, कंपनी 10 करोड़ की करेगी सालाना बचत

नई दिल्ली। फाइनेंशियल संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी सेहत सुधारने के लिए अब शाकाहार का सहारा ले रही है। एयर इंडिया ने घरेलू विमानों में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अब सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसना शुरू किया है। संसद में मंगलवार को बताया गया कि कंपनी को इससे सालाना करीब 10 करोड़ रुपए की बचत होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में कहा कि एयर इंडिया के घरेलू विमानों में केवल इकोनॉ मी क्लास के यात्रियों को मांसाहारी भोजन देना बंद किया गया है। ऐसा खर्च में कटौती, वेस्टेज में कमी, सेवा में सुधार और दोनों तरह के खानों के मिलने की संभावना को रोकने के लिए किया गया है।’

यह भी पढ़ें : पूरी तरह बंद होंगे पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन, 2030 तक देश में होगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री

उन्होंने कहा कि मेन्यू में बदलाव, खाने के शेड्यूल जैसे कई और कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे एयर इंडिया को सालाना 20 करोड़ रुपए की बचत होगी। घाटे में चल रही एयर इंडिया को संकट से उबारने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल एयर इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे चुकी है।

यह भी पढ़ें : Revised GST के बाद किस कार के लिए चुकानी होगी आपको ज्‍यादा कीमत और कौन सी कार पड़ेगी सस्‍ती, जानिए यहां

Latest Business News