A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयर इंडिया को 2015-16 में 100 करोड़ रुपए के परिचालन मुनाफे की संभावना

एयर इंडिया को 2015-16 में 100 करोड़ रुपए के परिचालन मुनाफे की संभावना

लंबे से समय से कर्ज बोझ तले दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को पिछले वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा होने की उम्मीद है।

एयर इंडिया को 2015-16 में 100 करोड़ रुपए के परिचालन मुनाफे की संभावना, सुधारों का दिखेगा असर- India TV Paisa एयर इंडिया को 2015-16 में 100 करोड़ रुपए के परिचालन मुनाफे की संभावना, सुधारों का दिखेगा असर

नई दिल्ली। लंबे से समय से कर्ज बोझ तले दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को पिछले वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा होने की उम्मीद है। वहीं चालू वित्तवर्ष में उसका परिचालन लाभ 700 करोड़ रुपए से अधिक होने की उम्मीद व्यक्त की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में एयर इंडिया की हालात में सुधार की बात कही है।

एक ओर जहां वित्तवर्ष 2015-16 के आंकड़ों का अंकेक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, हमें विगत वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा होने की पूरी उम्मीद है। इसका मुख्य कारण ईंधन की कम कीमत के साथ कार्य प्रदर्शन में सुधार होना है। चालू वित्तवर्ष की समाप्ति पर हमारा अनुमान है कि यह आंकड़ा बढ़कर 700-800 करोड़ रुपए हो जाएगा। भाषण में प्रधानमंत्री ने इस प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम के कार्य प्रदर्शन में बदलाव के बारे में कहा, आज मैं पूरे संतोष के साथ कह सकता हूं कि घाटे में चलने के लिए जाने जाने वाले एयर इंडिया ने अपने परिचालन में सुधार किया है जिसके कारण उसे परिचालन मुनाफा होने जा रहा है।

एयर इंडिया ने अहमदाबाद से नेवार्क उड़ान शुरू की

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अमेरिका के लिए अपनी पहली ड्रीमलाइनर सेवा की शुरुआत की। कंपनी ने लंदन के रास्ते नेवार्क के लिए उड़ान शुरू की है। फिलहाल एयर इंडिया अपने सभी यूरोपीय रूटों पर बोइंग 787-800 ड्रीमलाइनर विमान से सेवाएं देती है। उड़ान की पेशकश के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा, एयर इंडिया आज इस नई उड़ान की शुरुआत कर खुश है। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद के लोगों का सपना पूरा हुआ है। एयर इंडिया द्वारा पेश की गई यह तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान है और हम जल्द ही और अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा की पेशकश करेंगे।

Latest Business News