नयी दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। पिछले करीब पांच साल में पहली बार एयर इंडिया अपने स्थायी कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।
एयरलाइन ने पिछले साल ऑपरेशनल प्रॉफिट में आने के बाद अपने स्थायी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
ईंधन कीमतों में कमी तथा यात्रियों की संख्या में वृद्धि के साथ पिछले वित्त वर्ष में एयर इंडिया ने 105 करोड़ रूपये का परिचालन लाभ अर्जित किया था। पिछले एक दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि कंपनी को परिचालन लाभ हुआ है।
यह भी पढ़ें : FlightStats ने एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब विमान सेवा बताया, कंपनी ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल
कर्मचारियों को भेजे गए एक परिपत्र में एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक ए जयचन्द्रन ने कहा कि पिछले साल हुए परिचालन लाभ को देखते हुए यह तय किया गया कि एयर इंडिया के स्थायी कर्मचारियों की सभी श्रेणियों और उसकी सहायक कंपनियों में तैनात उनके कर्मचारियों का वार्षिक वेतन वृद्धि दर दो प्रतिशत लागू होगी।
यह भी पढ़ें : आयकर विभाग का सहकारी बैंकों पर गंभीर आरोप, कहा- नोटबंदी का इस्तेमाल ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए किया
इसमें कहा गया कि यह केवल वित्त वर्ष 2016-17 के लिए लागू होगा जो एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक प्रभावी है। यह संबंधित कर्मचारियों की इंक्रीमेंट डेट से प्रभावी होगा।
Latest Business News