एयर इंडिया ने एक ट्वीट कर इस ऑफर की घोषणा की है। जिसके तहत ग्राहक 21 जून तक हवाई टिकटें बुक कर सकते हैं। लेकिन यह ऑफर 1 जुलाई से 20 सितंबर के बीच की जाने वाली हवाई यात्राओं के लिए ही लागू होगा। यहां एक बात और स्पष्ट करनी होगी कि यह ऑफर सिर्फ चुनिंदा रूट पर ही उपलब्ध है। कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया है कि यात्री एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस, ऐप, वेबसाइट्स और बुकिंग उपलब्ध कराने वाले अन्य जगहों से टिकट बुक करा सकते हैं।
#Amazing Fare starting INR 706/- only. No one can match. Fly with #AirIndia and start your own adventure. #SaavanSpecial #FlyAI pic.twitter.com/0ztAM7AA7Z
— Air India (@airindiain) June 17, 2017
दूसरी कंपनियां भी दे रही हैं ऑफर
Latest Business News