A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good News: नई दिल्‍ली से सीधे कनेक्‍ट हुआ सिलिकॉन वैली, एयर इंडिया ने शुरू की सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान

Good News: नई दिल्‍ली से सीधे कनेक्‍ट हुआ सिलिकॉन वैली, एयर इंडिया ने शुरू की सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान

स्टार्टअप हब कहे जाने वाले सिलिकॉन वैली अब सीधे नई दिल्‍ली से जुड़ गया है। एयर इंडिया ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है।

Good News: नई दिल्‍ली से सीधे कनेक्‍ट हुआ सिलिकॉन वैली, एयर इंडिया ने शुरू की सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान- India TV Paisa Good News: नई दिल्‍ली से सीधे कनेक्‍ट हुआ सिलिकॉन वैली, एयर इंडिया ने शुरू की सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान

सैन फ्रांसिस्को। दुनिया का स्टार्टअप हब कहे जाने वाले सिलिकॉन वैली अब सीधे नई दिल्‍ली से जुड़ गया है। एयर इंडिया ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। इसके साथ ही यह भारत की पहली एयरलाइन कंपनी बन गई है, जिसने यह सेवा शुरू की है। एयरइंडिया की उड़ान एआई 173 बुधवार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर 230 यात्रियों के साथ यहां पहुंची। यहां हवाईअड्डा यातायात नियंत्रक टॉवर ने उड़ान के स्वागत में भारतीय तिरंगे के रंग की रोशनी जलाई।

भारत और अमेरिका के कई अधिकारियों ने सेवा शुरू होने के मौके पर औपचारिक समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें भारत के महावाणिज्यदूत वेंकटेसन अशोक शामिल थे।  अशोक ने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन है और आज एयर इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है।  शहर के मेयर के कार्यालय ने इसे एयर इंडिया दिवस घोषित किया है।  एयर इंडिया ने हर सप्ताह, रविवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन उड़ानों का परिचालन शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में सिलिकॉन वैली की यात्रा के दौरान सीधी उड़ान के जरिये सिलिकॉन वैली को भारत से जोड़ने की घोषणा की थी।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा दो महीने के भीतर एक सीधी उड़ान का परिचालन चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन हमने अमेरिकी अधिकारियों के सहयोग से इसे संभव बनाया। हैदराबाद से एक सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ अभिनव कुमार ने कहा कि नई उड़ान से लोगों का समय बचेगा, जिन्हें पहले भारत जाने के लिए शिकागो जाना पड़ता था।

Latest Business News