नई दिल्ली। राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने अधिकारियों के देश में यात्रा के दौरान लग्जरी कैब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अधिकारियों से कहा गया है कि यात्रा के दौरान वे सिर्फ क्रू होटलों में ठहरें। खर्चों में कमी करने के इरादे से एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है।
पिछले शनिवार को एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने एक कड़े शब्दों वाले सर्कुलर के जरिए अधिकारियों को चेताया कि यदि उन्होंने इन निर्देशों का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोहानी ने कहा, मैं लगातार बेवजह से खर्चों में कटौती पर जोर दे रहा हूं। लोहानी ने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान सीएमडी के अलावा कोई अन्य अधिकारी पूरे समय के लिए टैक्सी किराए पर नहीं लेगा। यदि किसी अधिकारी को एक दिन में कई जगह जाना है, तो उसके इसके लिए पहले से लिखित मंजूरी लेनी होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एयरलाइन से सभी मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा है जिसके बाद यह सर्कुलर जारी किया गया है।
तस्वीरों में देखिए एयरइंडिया का मेन्यू
Air India spl menu
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Air India 7 और रूट्स पर देगी सस्ती टिकट का ऑफर
सरकारी विमानन कंपनी Air India ने देश के सात और घरेलू मार्गों पर सस्ते किराए की घोषणा की है। Air India के मुताबिक इन रूट्स पर अपनी उड़ानों की अंतिम समय की टिकटों का किराया घटाकर राजधानी रेलगाडि़यों के एसी 2 टायर के किराये के बराबर कर दिया गया है। इन नये रूटों में नयी दिल्ली से अहमदाबाद, गोवा व हैदराबाद का रूट शामिल है।
Latest Business News