नयी दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने देश के लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत स्टूडेंट्स को हवाई किराए में भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। एयर इंडिया के मुताबिक स्टूडेंट अपनी स्टडी टूर के लिए इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसमें टिकट की दरें 3500 रुपए से शुरू होती हैं। इस टिकट में सभी खर्च शामिल हैं।
सीमित समय के लिए ऑफर
एयर इंडिया के मुताबिक छात्रों के लिए 3500 रुपए के शुरुआती विशेष किराए में सभी प्रकार के टैक्स को शामिल किया गया है। लेकिन यह सुविधा उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो एकेडमिक टूर पर हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है। यह सुविधा कंपनी की घरेलू सेवाओं पर ही उपलब्ध होगी।
तस्वीरों में देखिए एयर इंडिया का मैन्यू
Air India spl menu
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं किराए की दरें
एयर इंडिया द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक इस योजना के तहत 3,500 रुपए के कर सहित किराये में छात्र 1,000 किलोमीटर तक की दूरी पर मौजूद डेस्टिनेशन का सफर कर सकते हैं। वहीं यात्रा की दूरी 1000 किमी से अधिक है तो इसके लिए किराए की दर 5,500 रुपए तय की गई है।
ट्रेन टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो एयर इंडिया देगी हवाई यात्रा का मौका
Air India करेगा सेवाओं में विस्तार, दिल्ली से नागपुर और रायपुर के लिए शुरू होंगी सीधी उड़ानें
Latest Business News