नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 2017-18 के लिए खरीफ फसलों का पहला अग्रिम अनुमान (1st Advance Estimate) जारी कर दिया है। इंडिया टीवी पैसा ने रविवार को ही जानकारी दे दी थी कि इस साल खरीफ फसलों की पैदावार पिछले साल के मुकाबले कम रह सकती है। इंडिया टीवी पैसा की खबर पर मुहर लगाते हुए पहले अग्रिम अनुमान में कृषि मंत्रालय ने इस साल चावल, मक्का, दलहन और खरीफ तिलहन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले रह रहने का अनुमान लगाया है। सिर्फ गन्ने की पैदावार इस साल पिछले साल के मुकाबले अधिक होने का अनुमान है।
पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल देश में खरीफ चावल का उत्पादन 944.8 लाख टन, खरीफ मक्का का उत्पादन 187.3 लाख टन, तुअर उत्पादन 39.9 लाख टन, खरीफ उड़द उत्पादन 25.3 लाख टन, खरीफ मूंग उत्पादन 13.2 लाख टन, कुल खरीफ दलहन उत्पादन 87.1 लाख टन, सोयाबीन उत्पादन 122.17 लाख टन, खरीफ मूंगफली उत्पादन 62.13 लाख टन और कुल खरीफ तिलहन उत्पादन 206.79 लाख टन होने का अनुमान लगाय है।
पिछले साल खरीफ सीजन में चावल उत्पादन 963.9 लाख टन, मक्का उत्पादन 192.4 लाख टन, तुअर उत्पादन 47.8 लाख टन, उड़द उत्पादन 21.7 लाख टन, मूंग उत्पादन 16.2 लाख टन और कुल दलहन उत्पादन 94.2 लाख टन दर्ज किया गया था।
इस साल गन्ने की फसल पिछले साल के मुकाबले अधिक होने का अनुमान है, कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस साल 3,376.95 लाख टन गन्ने का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल देश में 3,067.20 लाख टन गन्ने का उत्पादन दर्ज किया गया था।
Latest Business News