A
Hindi News पैसा बिज़नेस Wipro और Cognizant के बाद अब Infosys भी कर सकती है कर्मचारियों की छंटनी, परफॉर्मेंस की कर रही है समीक्षा

Wipro और Cognizant के बाद अब Infosys भी कर सकती है कर्मचारियों की छंटनी, परफॉर्मेंस की कर रही है समीक्षा

Infosys अपने मध्य व वरिष्ठ स्तर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी कर्मचारियों के परफॉर्मेंस की छमाही कामकाजी समीक्षा कर रही है।

Wipro और Cognizant के बाद अब Infosys भी कर सकती है कर्मचारियों की छंटनी, परफॉर्मेंस की कर रही है समीक्षा- India TV Paisa Wipro और Cognizant के बाद अब Infosys भी कर सकती है कर्मचारियों की छंटनी, परफॉर्मेंस की कर रही है समीक्षा

बेंगलुरू। प्रमुख आईटी कंपनी Infosys अपने मध्य व वरिष्ठ स्तर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच कर्मचारियों के परफॉर्मेंस की छमाही कामकाजी समीक्षा कर रही है। Infosys यह काम ऐसे समय में कर रही है जबकि Wipro और Cognizant जैसी अन्य कंपनियां भी लागत घटाने के लिए ऐसे कदम उठा रही हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि Infosys ने हाल ही में कहा कि वह अगले दो साल में 10,000 अमेरिकियों को नियुक्त करेगी। कंपनी वहां चार केंद्र भी खेाल रही है।

यह भी पढ़ें : Jio Effect : Q4 में Airtel का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटा, पिछले साल हुआ था 1,319 करोड़ का शुद्ध लाभ

Infosys के एक प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे बयान में कहा है कि,

हमारे परफॉर्मेंस मैनेजमेंट प्रक्रिया के तहत कामकाज का अर्धवार्षिक आकलन किया जाता है। कामकाज के मोर्चे पर लगातार निम्न प्रदर्शन से प्रदर्शन के स्तर पर कुछ कार्रवाई की जा सकती है जिसमें छंटनी भी शामिल है। हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि इस प्रक्रिया का असर कितने लोगेां पर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के फैसले से सैकड़ों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें :फॉर्चूनर और इनोवा क्रिस्टा के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, उत्पादन बढ़ाएगी टोयोटा

पिछले हफ्ते Cognizant ने डायरेक्‍टर्स, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट्स के लिए वोलंटरी सेपरेशन प्रोग्राम शुरू किया था। कंपनी उन्‍हें 6-9 महीने के वेतन की पेशकश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Wipro ने भी अपने सालाना परफॉर्मेंस अप्रेजल के तहत लगभग 600 कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा था लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह संख्‍या 2,000 तक पहुंच सकती है।

Latest Business News