A
Hindi News पैसा बिज़नेस माल्या का गारंटर होने पर किसान की बैंकिंग सुविधाएं समाप्त की

माल्या का गारंटर होने पर किसान की बैंकिंग सुविधाएं समाप्त की

यहां एक गांव के 54 वर्षीय किसान मनमोहन सिंह की बैंकिंग सुविधाएं शराब कारोबारी विजय माल्या का गारंटर होने के कारण समाप्त कर दी गई हैं।

विजय माल्या को न जानने वाला किसान है उनका गारंटर, बैंक ने बंद किए दो खाते- India TV Paisa विजय माल्या को न जानने वाला किसान है उनका गारंटर, बैंक ने बंद किए दो खाते

पीलीभीत: यहां एक गांव के 54 वर्षीय किसान मनमोहन सिंह की बैंकिंग सुविधाएं शराब कारोबारी विजय माल्या का गारंटर होने के कारण समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि, मनमोहन सिंह को पता भी नहीं है कि विजय माल्या कौन हैं। विजय माल्या बैंकों का कर्ज नहीं लौटाने और मनी लॉन्ड्रिग के तहत कारवाई का सामना कर रहा है।

बिलसंडा पुलिस थाने के तहत आने वाले खजूरिया नवीराम गांव के निवासी सिंह को बैंक ऑफ बड़ौदा की नांद शाखा ने दो महीने पहले बताया कि उनके दो खातों पर माल्या के गारंटर होने के कारण रोक लगाई जा रही है। बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई के निर्देश पर अमल करते हुए प्रबंधक मांगे लाल ने सिंह के खाते पर रोक लगा दी जिनमें से एक में 12,000 और दूसरे में 4,000 रुपए जमा हैं।

सिंह ने कहा कि वह माल्या या उनकी कंपनी के बारे में कुछ भी नहीं जानते। उन्होंने कहा, माल्या और किंगफिशर को तो छोड़ें मैं कभी मुंबई या यहां तक की लखनऊ भी नहीं गया। किसान ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले चार लाख रुपए का रिण लिया था जिसके लिए उन्होंने बैंक को अपनी जमीन के दस्तावेज सौंपे थे। इस बीच लाल ने कहा कि उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय से नए ऑर्डर मिले हैं और सिंह का खाता तुरंत प्रभाव से चालू किया जा रहा है। माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स पर 9,400 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक रिण भुगतान में चूक करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- माल्या पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED, रेड कॉर्नर नोटिस के लिए मांगी इंटरपोल से मदद

यह भी पढ़ें- विजय माल्‍या को चुकाना होगा बैंक का पूरा पैसा, PNB ने आंशिक भुगतान की पेशकश खारिज

Latest Business News