A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल-डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर, केरोसिन और एटीएफ के दाम भी बढ़े

पेट्रोल-डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर, केरोसिन और एटीएफ के दाम भी बढ़े

पेट्रोल और डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी), मिट्टी के तेल और विमान ईंधन एटीएफ कीमतों में वैश्विक रूख के अनुरूप बढ़ोतरी हुई है।

पेट्रोल-डीजल के बाद 18 रुपए महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला LPG गैस सिलेंडर, केरोसिन और एटीएफ के भी बढ़े दाम- India TV Paisa पेट्रोल-डीजल के बाद 18 रुपए महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला LPG गैस सिलेंडर, केरोसिन और एटीएफ के भी बढ़े दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस (एलपीजी), मिट्टी के तेल और विमान ईंधन एटीएफ कीमतों में वैश्विक रूख के अनुरूप बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में कल रात पेट्रोल का दाम 1.06 रुपए लीटर बढ़कर 62.19 रुपए लीटर और डीजल का 2.94 रुपए लीटर बढ़कर 50.95 रुपए लीटर हो गया। इस बढ़ोतरी के बाद आज गैर सब्सिडी केरोसिन के दाम में 3 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राशन की दुकानों से अलग बेचे जाने वाले मिट्टी के तेल का दाम अब 49.10 रुपए लीटर होगा, जो अभी तक 46.17 रुपए लीटर था।

18 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर 

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 18 रुपए बढ़ाया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम अब बढ़कर 527.50 रुपए हो गया है, जो अभी तक 509.50 रुपए था। इससे पिछले तीन महीनों के दौरान इसकी कीमतों में लगातार कटौती हुई थी। आखिरी बार एक अप्रैल को इसके दाम चार रुपए घटाए गए थे। एक मार्च को इसकी कीमत में 61.50 रुपए और एक फरवरी को 82.5 रुपए की कटौती की गई थी। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम दिल्ली में 419.15 रुपए प्रति सिलेंडर है।

ऐसे करें एलपीजी सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान

LPG cylinder Subsidy gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एटीएफ की कीमतों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी

दिल्ली में विमान इंधन, एटीएफ की कीमतों में भी डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में एटीएफ का दाम 627 रुपए (1.48 फीसदी) प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 42,784.01 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। इससे पहले एक अप्रैल को एटीएफ की कीमतों को 8.7 फीसदी (3,371.55 रुपए) प्रति किलोलीटर घटाया गया था। वहीं एक मार्च को एटीएफ के दाम 12 फीसदी (4,174.49 रुपए) किलोलीटर बढ़ाए गए थे। विभिन्न स्थानों पर स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) में अंतर की वजह से इसकी कीमतों में भिन्नता हो सकती है।

Latest Business News