नई दिल्ली। मोबाइल पर इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के चलते खास कर एशियाई देशों में लोगों के बीच मोबाइल ब्राउजर का उपयोग बढ़ा है। एक ताजा अध्ययन के मुताबिक गूगल का क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला मोबाइल ब्राउजर है पर एशिया के तीन बड़ी आबादी वाले देश भारत, चीन और इंडोनेशिया में अलीबाबा समूह की कंपनी का यूसी ब्राउजर भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला मोबाइल ब्राउजर है।
वेब संबंधी आंकड़े जुटाने वाली स्वतंत्र इकाई स्टैटकाउंटर की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में मोबाइल पर लोग सबसे ज्यादा गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि यूसीवेब का यूसी ब्राउजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर है।
यह भी पढ़े- Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 फीसदी तेज चलेगा क्रोम
रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के तीन सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों चीन, भारत और इंडोनेशिया में मोबाइल पर सबसे ज्यादा यूसी ब्राउजर का प्रयोग होता है और यह इन बाजारों में पहले स्थान पर रहने वाला मोबाइल ब्राउजर बन गया है। इसके अनुसार यूसी ने एशिया में यूसी ब्राउजर की हिस्सेदारी 33 फीसदी है। स्टैटकाउंटर के मुताबिक यूरोप का प्रमुख ब्राउजर ओपेरा चीन के एक कंसोर्टियम की ओर से अधिग्रहण संबंधी बोली स्वीकार करने की तैयारी में है जिसके बाद ब्राउजर बाजार में बड़ा फेरबदल होगा और चीन केंद्रीय भूमिका में आ जाएगा।
यह भी पढ़े- गूगल ने पांच रेलवे स्टेशनों पर शुरू की नि:शुल्क वाई-फाई सेवा, जल्द 100 स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
Latest Business News