In Pics: फेड के फैसले से भारतीय शेयर बाजार खुश, सेंसेक्स और निफ्टी में आई शानदार तेजी
यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से एक दशक बाद अपनी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के फैसले को भारतीय शेयर बाजार ने अपना समर्थन दिया है।
नई दिल्ली। यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से एक दशक बाद अपनी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के फैसले को भारतीय शेयर बाजार ने अपना समर्थन दिया है। एक माह बाद भारतीय शेयर बाजार में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल गुरुवार को दर्ज किया गया है। 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 309.41 अंक या 1.21 फीसदी चढ़कर 25,803.78 अंक पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई इंडेक्स निफ्टी 93.45 अंक या 1.21 फीसदी बढ़कर 7,844.35 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार, मामूली असर की संभावना
बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुख रहा। आज एक समय सेंसेक्स ने 25,448.32 का निचला स्तर बनाया था, तो निफ्टी 7,737.55 तक लुढ़का था। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान बाजार में निचले स्तरों से फिर शानदार तेजी का माहौल बना। इस तेजी में सेंसेक्स 25,800 के पार निकल गया, तो निफ्टी भी 7,850 के पार जाने में कामयाब हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 13,220 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी बढ़कर 11,560 के स्तर पर बंद हुआ।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market as on 17dec
यह भी पढ़ें- End of an Era: एक दशक बाद अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरें, सोने-चांदी में शुरू हो सकता है गिरावट का नया दौर
निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, एनर्जी और ऑटो शेयरों में नजर आई। बीएसई का मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 1.75 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ 16,741.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।
आज के कारोबारी सत्र में टाटा स्टील, टाटा पावर, वेदांता, हिंडाल्को, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयर 5.1 से 3 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि बॉश, केर्न इंडिया, आइडिया, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, गेल और ल्युपिन जैसे दिग्गज शेयर 2 से 0.15 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।