A
Hindi News पैसा बिज़नेस आयकर विभाग ने जब्‍त किए 130 करोड़ नकद और अाभूषण, 2000 करोड़ के बेहिसाबी धन का हुआ खुलासा

आयकर विभाग ने जब्‍त किए 130 करोड़ नकद और अाभूषण, 2000 करोड़ के बेहिसाबी धन का हुआ खुलासा

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 130 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। इसके अलावा आयकरदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रपये के बेहिसाबी धन का खुलासा किया है।

Demonetization : आयकर विभाग ने जब्‍त किए 130 करोड़ नकद और अाभूषण, 2000 करोड़ के बेहिसाबी धन का हुआ खुलासा- India TV Paisa Demonetization : आयकर विभाग ने जब्‍त किए 130 करोड़ नकद और अाभूषण, 2000 करोड़ के बेहिसाबी धन का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। नोटबंदी यानी Demonetization के बाद आयकर विभाग ने 130 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए  हैं। इसके अलावा आयकरदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रपये के बेहिसाबी धन का खुलासा किया है। आयकर विभाग ने बताया कि करीब 30 मामलेे प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई को आगे जांच के लिए सुपुर्द किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद ATM सेवा प्रदाता कंपनी कर रही थी गोरखधंधा, 5.63 करोड़ की जब्ती के मामले में CBI ने दो को किया गिरफ्तार

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा

विभाग ने 8 नवंबर के बाद करीब 400 मामलों में तेज जांच की है। विभाग, ED और सीबीआई द्वारा गड़बडि़यों का पता लगाने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

जांच के लिए मामले ED और सीबीआई को सौंपे जा रहे हैं

  • CBDT ने कहा कि आयकर कानून से आगे गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय तथा सीबीआई के पास भेजने का फैसला किया गया है, जो इनमें आपराधिक व्यवहार की जांच और अनिवार्य कार्रवाई करेंगे।
  • 30 से अधिक मामले ED के पास पहले ही भेजे जा चुके हैं और इन्‍हें सीबीआई को भी भेजा जा रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए किन-किन जगहों पर हो रहा है डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नोटबंदी के बाद इतनी हुई जब्‍ती

  • बयान में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद करीब 130 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।
  • करदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रपये की अघोषित आय का खुलासा किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 नवंबर को काले धन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 और 1,000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।
  • एक अनुमान के अनुसार करीब 14 लाख करोड़ रुपए के बड़े नोट चलन में थे।
  • रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 27 नवंबर तक बैंकों में 8.45 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए थे।
  • ED और सीबीआई को भेजे गए मामलों का ब्योरा देते हुए CBDT ने कहा कि उसकी मुंबई इकाई ने एक ऐसा मामला भेजा है जिसमें 80 लाख रुपए के नए बड़े नोट पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें : डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार

सबसे अधिक मामले बेंगलुरू जांच इकाई ने ईडी को भेजे

  • बेंगलुरु की जांच इकाई ने सबसे अधिक 18 मामले ईडी को भेजे हैं। ये ऐसे मामले में जिनमें बड़ी मात्रा में नए बड़े नोट जब्त किए गए हैं।
  • लुधियाना इकाई ने दो मामले भेजे हैं जिनमें 14,000 डॉलर और 72 लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई है।
  • हैदराबाद इकाई ने पांच लोगों से 95 लाख रुपए की नकदी जब्त किए जाने का मामला भेजा है।
  • इसी तरह पुणे की इकाई ने एक गैर-आवंटित लॉकर से 20 लाख रुपए मिलने का मामला भेजा है।
  • इनमें 10 लाख रुपए नए नोटों में हैं। यह लॉकर शहरी सहकारी बैंक का है।
  • इस लॉकर की चाबी बैंक के सीईओ के पास थी। भोपाल इकाई ने दो सर्राफा कारोबारियों के खिलाफ मामले आगे भेजे हैं।
  • दिल्ली इकाई ने जो मामले भेजे हैं उनमें एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा का मामला भी है।
  • इस मामले में ED ने बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

Latest Business News