A
Hindi News पैसा बिज़नेस बैंकों में आ चुके हैं पुराने 500 और 1000 के 90 फीसदी नोट, 15.4 लाख करोड़ नोट थे सर्कुलेशन में

बैंकों में आ चुके हैं पुराने 500 और 1000 के 90 फीसदी नोट, 15.4 लाख करोड़ नोट थे सर्कुलेशन में

15.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों में करीब 90 फीसदी नोट जिनका मूल्‍य 14 लाख करोड़ रुपए है, बैंकों में जमा किए जा चुके हैं।

Demonetisation : बैंकों में आ चुके हैं पुराने 500 और 1000 के 90 फीसदी नोट, 15.4 लाख करोड़ नोट थे सर्कुलेशन में- India TV Paisa Demonetisation : बैंकों में आ चुके हैं पुराने 500 और 1000 के 90 फीसदी नोट, 15.4 लाख करोड़ नोट थे सर्कुलेशन में

नई दिल्ली। Demonetisation के बाद उम्‍मीद की जा रही थी बड़ी मात्रा में घरेलू कालाधन पर लगाम लग सकेगा। हालांकि, अंग्रेजी अखबार द टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 15.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों में करीब-करीब 90 फीसदी नोट जिनका मूल्‍य 14 लाख करोड़ रुपए है, वापस बैंकों में जमा किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अमान्‍य घोषित कर दिया था। सरकार को उम्मीद थी कि इस फैसले से उसे कई मोर्चों पर फायदा होगा।

यह भी पढ़ें : कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को ED ने किया गिरफ्तार, हवाला कारोबारियों से कनेक्‍शन का है आरोप

3 लाख करोड़ वापस न लौटने की थी उम्‍मीद

सरकार को उम्मीद थी कि कालेधन के तौर पर छुपाए गए कम से कम 3 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 500 और 1000 के पुराने नोट वापस नहीं होंगे। ऐसा होने पर भारतीय रिजर्व बैंंक (RBI) सरकार को अच्छा-खासा लाभांश भी देता। हालांकि, बैंकों में अब तक जमा हुए नोटों की मात्रा से ऐसा लगता है कि जिन लोगों के पास कालाधन था, उन्‍होंने उसे सफेद करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें : 2016 की कुछ ऐसी खबरें जिन पर लोगों ने कर लिया भरोसा, बाद में देश-विदेश की बड़ी संस्‍थाओं ने किया खंडन

Latest Business News