A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में आर्थिक क्रांति को हुए 25 साल पूरे, अमीर-गरीब के बीच बढ़ी और खाई

भारत में आर्थिक क्रांति को हुए 25 साल पूरे, अमीर-गरीब के बीच बढ़ी और खाई

भारत सरकार ने 1991 में नई आर्थिक नीति लागू की थी, जिसने देश को इकोनॉमिक लिब्रेलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन और दुनिया के लिए खोल दिया।

Inequality: भारत में आर्थिक क्रांति को हुए 25 साल पूरे, अमीर-गरीब के बीच बढ़ी और खाई- India TV Paisa Inequality: भारत में आर्थिक क्रांति को हुए 25 साल पूरे, अमीर-गरीब के बीच बढ़ी और खाई

Key Highlights

  • ग्‍लोबलाइजेशन ने जहां एक ओर देश की जीडीपी को ऊपर उठाया, वहीं दूसरी ओर मुट्ठी भर अमीर और करोड़ों गरीब के बीच की खाई को बढ़ाया।
  • 2004 से 2015 के बीच अरबपतियों की संख्‍या 13 से बढ़कर 111 हो गई।
  • कृषि आधारित परिवारों की संख्‍या 26 से बढ़कर 48.6 फीसदी हो गई। संपत्ति पर कर्ज का अनुपात 1.6 से बढ़कर 2.4 हो गया।
  • 25 साल में ग्‍लोबलाइजेशन का निचोड़ यह है कि जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने की कीमत हमें बढ़ी हुई असमानता के तौर पर चुकानी पड़ी है।

Latest Business News