मुंबई। बैंकों में बढ़ते एनपीए(नॉन पर्फोर्मिंग असेट्स) का असर अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर भी दिखाई देने लगा है। डिपार्टमेंट के मुताबिक बैंकों की बिगड़ती बैलेंस शीट के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का अग्रिम कर भुगतान घटा है।
हालांकि दूसरे सेक्टर्स से सरकार को थोड़ी राहत जरूर मिली है। आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में स्टील और फार्मा क्षेत्र की कंपनियों के एडवांस टैक्स भुगतान में बढ़ोतरी हुई है। आयकर के प्रमुख मुख्य आयुक्त और आयकर विभाग के मुंबई क्षेत्र के प्रमुख डी एस सक्सेना ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा।
हालांकि, 15 जून को समाप्त तिमाही के दौरान इस्पात और फार्मा क्षेत्र का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आगामी तिमाहियों में अग्रिम कर संग्रहण सुधरेगा। बैंकों के अग्रिम कर भुगतान के आंकड़े तत्काल उपलब्ध नहीं थे। कोई कंपनी अपनी सालाना देनदारी का 15 प्रतिशत जून तिमाही में देती है। इसे उसके प्रदर्शन का आइना माना जाता है।
सरकार ने दी SBI में पांच सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी
फाइनेंस सेक्टर की 5वी सबसे शक्तिशाली महिला बनीं अरुंधति भट्टाचार्य, फोर्ब्स लिस्ट में पिछले साल थीं 10वे नंबर पर
Latest Business News