नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड (एबीएनएल) ने पेमेंट बैंक की स्थापना के लिए शुक्रवार को अपने ग्रुप की ही कंपनी आइडिया सेल्यूलर के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है। पिछले साल अगस्त में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट्स बैंक लाइसेंसिंग के दिशा-निर्देशों के तहत कंपनी को पेमेंट बैंक की स्थापना के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
एबीएनएल ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने इस मकसद से आइडिया सेल्युलर के साथ एक नई अनुषंगी आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का गठन किया है। इसमें एबीएनएल की 51 फीसदी तथा शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी आइडिया सेल्यूलर की होगी। भुगतान बैंकों को शुरआत में प्रति ग्राहक एक लाख रुपए तक जमा स्वीकार करने की अनुमति होगी। इसके अलावा वह अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे सकेंगे। धन स्थानांतरण सुविधा प्रदान करने के साथ ही ये बैंक बीमा और म्यूचुअल फंड जैसे उत्पाद भी बेच सकेंगे।
आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड, वोडाफोन एम-पैसा, टेक महिंद्रा और डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट सहित कुल 11 कंपनियों को पेमेंट्स बैंक की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
Latest Business News