A
Hindi News पैसा बिज़नेस ADB ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाया, वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए 6.5 से कम कर किया 5.1%

ADB ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाया, वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए 6.5 से कम कर किया 5.1%

रोजगार वृद्धि में मंदी और कमजोर फसल उत्पादन की वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में धीमेपन की वजह से उपभोग प्रभावित हुआ है।

ADB trims India's GDP growth forecast to 5.1per cent in FY20- India TV Paisa Image Source : ADB TRIMS INDIA'S GDP GRO ADB trims India's GDP growth forecast to 5.1per cent in FY20

नई दिल्‍ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर बुधवार को 5.1 प्रतिशत कर दिया है। एडीबी ने सितंबर में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 के लिए 6.5 प्रतिशत और उसके अगले वित्‍त वर्ष के लिए 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।

एडीबी ने कहा कि खराब फसल से ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल स्थिति तथा रोजगार की धीमी वृद्धि दर ने उपभोग को प्रभावित किया है। इसके कारण वृद्धि दर के अनुमान को घटाया गया है। इसलिए 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

इसके अलावा रोजगार वृद्धि में मंदी और कमजोर फसल उत्‍पादन की वजह से ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था में धीमेपन की वजह से उपभोग प्रभावित हुआ है। एडीबी ने कहा है कि अनुकूल नीतियों के कारण आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में मजबूत होकर 6.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है।

Latest Business News