A
Hindi News पैसा बिज़नेस ADB ने विकासशील एशिया के वृद्धि दर के अनुमान को कम किया, भारत पटरी पर

ADB ने विकासशील एशिया के वृद्धि दर के अनुमान को कम किया, भारत पटरी पर

ADB ने 2016 के लिए एशिया क्षेत्र के वृद्धि दर के अनुमान को मामूली घटा दिया है। हालांकि, भारत इस साल 7.4 फीसदी वृद्धि दर हासिल करेगा।

ADB ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र के ग्रोथ अनुमान को घटाया, भारत पर जताया भरोसा- India TV Paisa ADB ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र के ग्रोथ अनुमान को घटाया, भारत पर जताया भरोसा

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वर्ष 2016 के लिए एशिया और प्रशांत क्षेत्र के वृद्धि दर के अनुमान को मामूली घटा दिया है। हालांकि, उसका अनुमान है कि भारत इस साल 7.4 फीसदी तथा अगले वर्ष 7.8 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करेगा। ADB ने कहा है कि उसने एशिया और प्रशांत क्षेत्र की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.6 फीसदी कर दिया है। पहले उसने इस क्षेत्र की वृद्धि दर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।

ADB ने एशियाई विकास परिदृश्य 2016 के परिशिष्ट में कहा है कि दक्षिण एशिया सबसे तेजी से बढ़ने वाला उपक्षेत्र रहेगा। भारत इसकी अगुवाई करेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था ने सभी झटकों से उबर गई है और यह ADB के मार्च, 2017 में समाप्त होने वाले वर्ष में 7.4 फीसदी के वृद्धि दर के अनुमान को पूरा करने की ओर अग्रसर है। ADB ने कहा कि उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार से भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी।

ADB के मुख्य अर्थशास्त्री शांग जिन वेई ने कहा, हालांकि, ब्रेक्जिट मतदान से विकासशील अर्थव्यवस्था का मुद्रा और शेयर बाजार प्रभावित हुआ है। इसका वास्तविक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव लघु अवधि का तथा सीमित रहने की उम्मीद है। एडीबी ने कहा कि अब अब उसका अनुमान है कि 2016 में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर 5.6 फीसदी रहेगी, जो उसके पिछले 5.7 फीसदी के अनुमान से कम है।

यह भी पढ़ें- वेंकैया नायडू ने GST पर सहमति बनने का किया दावा, कहा- मानसून सत्र में पारित कराने को लेकर गंभीर

यह भी पढ़ें- GDP को लेकर चिंता बरकरार, 7.4 फीसदी रह सकती है ग्रोथ दर: HSBC

Latest Business News