नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) 2017-18 में सुधरकर 7.4 प्रतिशत और इससे अगले वित्त वर्ष में और बढ़कर 7.6 प्रतिशत रह सकती है। इस प्रकार आर्थिक वृद्धि के मामले में भारत चीन से आगे बना रहेगा।
चीन से ज्यादा रहेगी आर्थिक ग्रोथ
रिपोर्ट में कहा गया है, दक्षिण एशिया क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में 7.1 फीसदी रहने के बाद 2017-18 में 7.4 फीसदी और इससे अगले साल 2018-19 में 7.6 फीसदी रहने की उम्मीद है। जहां तक चीन की बात है रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सकल उत्पादन वृद्धि 2017 में नरम पड़कर 6.5 प्रतिशत और 2018 में 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पहले 2016 में यह 6.7 प्रतिशत थी।
नोटबंदी का असर
एडीबी के अग्रणी आर्थिक प्रकाशन एशियाई विकास परिदृश्य में कहा गया है, उच्च मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से हटाने से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला प्रभाव नये बैंक नोटों के आने के साथ समाप्त हो रहा है। मजबूत खपत और वित्तीय सुधारों के आगे बढ़ने से व्यावसायिक विश्वास में सुधार आने की उम्मीद है। इसके साथ ही देश में निवेश संभावना भी बेहतर होगी।
पिछले साल 7.1 फीसदी रही GDP
वर्ष 2016-17 में भारत की आर्थिक ग्रोथ 7.1 फीसदी रही। पिछले साल नवंबर में 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अमान्य किये जाने से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका के बावजूद यह वृद्धि हासिल की गई।
Latest Business News