नई दिल्ली। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने शुक्रवार को एक 9 अरब डॉलर का वैक्सीन कार्यक्रम पेश करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम एडीबी की उभरती सदस्य अर्थव्यवस्थाओं को कोविड-19 टीके की खरीद और आपूर्ति में मदद करेगा।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एडीबी ने 9 अरब डॉलर का वैक्सीन कार्यक्रम –एशिया पेसीफिक वैक्सीन एक्सेस फैशिलिटी (APVAX)- की घोषणा की है जो अपने विकासशील सदस्यों को प्रभावी और सुरक्षित कोरोना वायरस महमारी से बचने के लिए वैक्सीन को खरीदने और उसके वितरण में त्वरित और पर्याप्त मदद उपलब्ध कराएगा।
एडीबी के अध्यक्ष मासासुगू असाकावा ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं एडीबी के विकासशील सदस्य जितना जल्दी संभव हो उतनी शीघ्रता से अपने नागरिकों को टीका लगाने के लिए तैयार हैं, ऐसे में वैक्सीन खरीदने के लिए उन्हें वित्त के साथ ही साथ टीकाकरण प्रक्रिया को सुरक्षित, उचित और प्रभावी प्रबंधन के लिए पर्याप्त योजना और जानकारी की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि यह एपीवीएक्स इन चुनौतियों से निपटने, महामारी से छुटकारा पाने और इकोनॉमिक रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हमारे विकासशील सदस्यों को मदद करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एडीबी ने कहा कि एशिया में 1.43 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं और यहां इस महामारी से 200000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
एडीबी ने कहा कि महामारी के कारण एशिया में विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ा है और 2020 में इसके 0.4 प्रतिशत घटने का अनुमान है। क्षेत्रीय सकल घरेलू उत्पाद में यह 1960 के बाद आने वाली पहली गिरावट होगी।
Latest Business News