A
Hindi News पैसा बिज़नेस अडाणी टोटल गैस ने गैस मीटर विनिर्माता स्मार्टमीटर्स का अधिग्रहण किया

अडाणी टोटल गैस ने गैस मीटर विनिर्माता स्मार्टमीटर्स का अधिग्रहण किया

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। स्मार्टमीटर्स का 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कारोबार 4.83 करोड़ रुपये था।

अडाणी टोटल गैस ने गैस मीटर विनिर्माता स्मार्टमीटर्स का अधिग्रहण किया- India TV Paisa Image Source : FILE अडाणी टोटल गैस ने गैस मीटर विनिर्माता स्मार्टमीटर्स का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली: अडाणी टोटल गैस लि.ने गैस मीटर बनाने वाली एक कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी को अपने गैस के खुदरा कारोबार में मदद मिलेगी। अडाणी टोटल गैस अडाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज की संयुक्त उद्यम कंपनी है। कंपनी ने स्मार्टमीटर्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि.(एसएमटीपीएल) में एक करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। स्मार्टमीटर्स का 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कारोबार 4.83 करोड़ रुपये था। कंपनी गैस मीटर बनाती है। इन मीटरों का इस्तेमाल घरों में पाइप वाली गैस (पीएनजी) में उपभोक्ता की गैस की खपत का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह अधिग्रहण सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

Latest Business News