Q3 Results: अडानी पावर का नुकसान बढ़कर हुआ दोगुना, जुबिलेंट लाइफ का मुनाफा 80% बढ़ा
अडानी पावर आज कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत घाटा करीब दोगुना होकर 1,290.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
नई दिल्ली। आज अडानी पावर, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, टाटा स्पंज और स्टरलाइट जैसी कंपनियों ने अपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
अडानी पावर आज कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत घाटा करीब दोगुना होकर 1,290.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 667.80 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आमदनी पिछले वित्त वर्ष के 5,491 करोड़ रुपए से कम होकर 4,916 करोड़ रुपए पर आ गई है। इस दौरान उसकी बिक्री भी पिछले वित्त वर्ष के 1489.7 करोड़ यूनिट की तुलना में कम होकर 1263.30 करोड़ यूनिट रह गई। औसत प्लांट लोड फैक्टर भी गिरकर 69 प्रतिशत की तुलना में 58 प्रतिशत पर आ गया।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का मुनाफा 80 प्रतिशत बढ़ा
दवा बनाने वाली कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर 212.84 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 118.11 करोड़ रुपए की तुलना में 80.20 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व 1,491.64 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 2,067.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी के चेयरमैन श्याम एस. भरतिया और प्रबंध निदेशक हरि एस. भरतिया ने कहा कि कंपनी ने इंजेक्शन कारोबार और लाइफ साइंस उत्पाद के कारण अभी तक का सर्वाधिक राजस्व प्राप्त किया है।
टाटा स्पंज का लाभ तीन गुना हुआ
टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टाटा स्पंज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में 10.97 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 226.12 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 166.17 करोड़ रुपए थी।
स्टरलाइट का शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़ा
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 49.12 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14 प्रतिशत बढ़कर 835.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 732.34 करोड़ रुपए रही थी। अंतरराष्ट्रीय परिचालन से कंपनी की आय 78 प्रतिशत बढ़कर 505 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।