नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की आंशिक रूप से 2,300 करोड़ रुपए से अधिक के बकाया को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। करदाताओं के पैसे पर अभी तक उड़ान भर रही एयर इंडिया पर एएआई का 2,300 करोड़ रुपए का बकाया है। यह बकाया लैंडिंग और पार्किंग शुल्क और मार्ग नेविगेशन शुल्क का है।
एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के बकाया को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया कुल बकाए के करीब 2,000 करोड़ रुपए को इक्विटी में बदलना चाहती थी।
- इस बारे में संपर्क करने पर एयर इंडिया प्रवक्ता ने टिप्पणी से इनकार किया।
- पूर्व में भी एएआई ने एयर इंडिया के इसी तरह के प्रस्तावों को खारिज किया है।
- एएआई कुल 125 हवाई अड्डों का परिचालन करता है, जिसमें 11 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
Latest Business News