रेल यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्री जल्द बनवा लें आधार कार्ड, 1 अप्रैल से रियायती टिकट के लिए अनिवार्य होगा UID
रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट पाने के लिए आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा। यह नियम 1 अप्रैल 2017 से अनिवार्य हो जाएगा।
नई दिल्ली। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के किराए में छूट पाने के लिए आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा। यह नियम 1 अप्रैल 2017 से अनिवार्य हो जाएगा। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों का रेलवे टिकट सीधे तौर पर आधार कार्ड या UID से लिंक होगा और काउंटर टिकट लेते समय आधारकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। हालांकि, जनवरी से मार्च तक यह नियम विकल्प के तौर पर ही मौजूद है।
यह भी पढ़ें : मौद्रिक नीति समिति की बैठक मंगलवार से होगी शुरू, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद
रेल मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
- रेल मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
- रेल मंत्रालय ने आधारकार्ड आधारित टिकट सिस्टम दो फेज में लागू करने का फैसला किया है।
- पहले चरण में वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सैनानी, दिव्यांग, जैसी आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा।
- दूसरे चरण में सभी सर्विसेज को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा और सभी रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया जाएगा।
सिर्फ 31 मार्च तक है छूट
- 1 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट में छूट पाने के लिए आधारकार्ड दिखाना स्वैच्छिक होगा।
- जबकि 1 अप्रैल के बाद इसे दिखाना अनिवार्य होगा।
- यदि एक अप्रैल के बाद कोई वरिष्ठ नागरिक यदि आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकट तो मिलेगी लेकिन उसे किराए में मिलने वाली 50 फीसदी की छूट नहीं दी जाएगी।
तस्वीरों में देखिए ऑनलाइन गैस बुक कराने का आसान तरीका
LPG gallery
यह भी पढ़ें : टोल टैक्स में 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी कर सकेंगे पेमेंट
IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एके मनोचा ने कहा
भारतीय रेलवे नेटवर्क में आधारकार्ड आधारित सिस्टम को लाने के लिए यह काफी महत्वकांक्षी फैसला है। इसके बाद वरिष्ठ नागरिक के नाम पर टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लग पाएगी। भविष्य में सभी टिकट बुकिंग के लिए आधारकार्ड अनिवार्य किया जा सकता है।
शुरू हो चुका है आधार कार्ड का एडवांस वैरिफिकेशन
- वरिष्ठ नागरिक के लिए आधार कार्ड का एडवांस वैरिफिकेशन पहले ही शुरू कर दिया गया है।
- इसके तहत 1 दिसंबर के बाद से 31 दिसंबर के बीच IRCTC की वेबसाइट या रिजर्वेशन ऑफिस जाकर आधार कार्ड की डीटेल सब्मिट कराई जा सकती हैं।
- एक बार पैसेजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में यात्री का आधार कार्ड दर्ज हो गया तो भविष्य में उसे बार-बार रिजर्वेशन फार्म भरने से झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
- इस व्यवस्था में यात्री अनगिनत टिकट बुक करा सकेंगे। वहीं, इससे रेल टिकटों की दलाली पर भी पूरी तरह से अंकुश लगेगा।