नई दिल्ली। इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि सेल ने बुधवार को कहा कि उसके दिल्ली स्थित कॉरपोरेट दफ्तर में काम करने वाले पांच कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। कंपनी के लोधी रोड स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। महामारी का प्रकोप फैलना शुरू होने के बाद सेल में पहली बार कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
सेल के चेयरमैन ए.के.चौधरी ने एक वीडियो संदेश में कंपनी के सभी कर्मचारियों से सरकार द्वारा परामर्श और सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा। साथ ही संक्रमित होने वाले कर्मचारियों से घर पर खुद को पृथक रखने के लिए कहा। कंपनी ने सरकार की ओर से नियुक्त एक एजेंसी को अपने लोधी रोड स्थित दफ्तर को विषाणुमुक्त करने का काम दिया है। इसके चलते तीन और चार जून को उसका दफ्तर बंद रहेगा और कर्मचारियों से घर से काम करने को कहा गया है। कंपनी ने कर्मचारियों की कोरोना वायरस जांच कराने के लिए मैक्स और अपोलो अस्पताल से साझेदारी की है।
Latest Business News