नई दिल्ली। वर्ष 2018 की शुरुआत सूखे मौसम के साथ हुई है, भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 2018 के पहले 10 दिन यानि पहली जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक देशभर में औसत के मुकाबले करीब 81 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है, मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 हफ्ते यानि 25 जनवरी तक देश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात होने की संभावना बहुत कम है।
मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश नहीं
IMD के मुताबिक 2018 के पहले 10 दिन देशभर में औसतन सिर्फ 1 मिलीमीटर बरसात हुई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 5.3 मिलीमीटर बारिश होती है, सबसे खराब हालात मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में हैं, मध्य और उत्तर-पश्चिम बारत में पहली जनवरी से 10 जनवरी के दौरान जरा भी बरसात नहीं हुई है।
अगले 2 हफ्ते बरसात के कम आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 हफ्ते यानि 25 जनवरी तक देशभर में देश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात होने की संभावना बहुत कम है, 14 जनवरी और 17 जनवरी को पश्चिमि विक्षोप से हिमालय क्षेत्र के कुछएक इलाकों में हल्के छींटे जरूर पड़ सकते हैं लेकिन अच्छी बरसात की संभावना बहुत कम है।
रबी फसलों को आगे बारिश की जरूरत
फिलहाल देश में रबी फसलों की स्थिति सामान्य है और अभी बरसात की ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन अगले 2 हफ्ते तक बारिश नहीं होती है तो कुछ परेशानी जरूर हो सकती है।
Latest Business News