दिवाली पर योगी सरकार ने दिया शानदार तोहफा, फेस्टिवल पैकेज का किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी गई है।
7th Pay Commission: देश में खरीदारी का सबसे बड़ा पर्व दिवाली अब कुछ दिनों की दूरी पर है। कोरोना संकट के चलते बदहाली के कगार पर पहुंच चुके बाजारों की रंगत वापस लाने के लिए केंद्र के साथ अब राज्य सरकार भी जुट गई हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट की बैठक में ये तय किया गया कि सभी राज्य कर्मचारियों को 10 हजार रुपये एडवांस दिए जाएंगे।
राज्य सरकार के मुताबिक ये सुविधा राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी। ये सुविधा 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का एडवांस दिया जा रहा है। यह एडवांस पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा। इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये एडवांस राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए दी जाएगी। एडवांस के तौर पर दी गई राशि की वसूली अधिकतम दस किश्तों में की जाएगी। साथ ही कैबिनेट ने कर्मचारियों को एलटीसी के बदले स्पेशल कैश पैकेज देने का भी फैसला लिया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही कर्मचारियों को 10000 रुपये का एडवांस देने का ऐलान कर चुकी है। केंद्रीय कर्मियों को भी ये एडवांस 10 किश्तों में वापिस करना होगा। लगभग 48 लाख कर्मचारियों को इस स्कीम का सीधा फायदा मिलेगा। इस योजना पर सरकार के करीब 4000 रुपये खर्च होंगे।