नई दिल्ली। दीपावली से पहले केंद्रीय मंत्रीमंडल ने केंद्र और राज्य यूनिवर्सिटी तथा एडेड कॉलेज के 7.58 लाख शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है। इन सभी शिक्षकों को अब 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का फायदा मिलेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आईआईटी समेत 213 केंद्रीय विश्वविधालयों के 58,000 प्रोफेसर्स को केंद्र की ओर से फुल फंडिंग दी जाएगी।
जावड़ेकर ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में प्रतिभाओं को आकर्षित करने और देश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सहायता प्राप्त कॉलेजों और राज्य यूनिवर्सिटीज के 7 लाख प्रोफेसर, असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर को यह लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यों को केंद्र मदद करेगा और वेतनमान के सभी लाभ 1 जनवरी 2016 से भुगतान किए जाएंगे।
इस कदम से केंद्र सरकार पर 1400 करोड़ रुपए सालाना और राज्य सरकारों पर 8400 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से 119 आईआईटी, आईआईआईटी और आईआईएम, एनआईटी, आईआईएसईआरएस के शिक्षकों को भी फायदा होगा।
सरकार के इस फैसले से 213 केंद्र यूनिवर्सिटी, 329 राज्य यूनिवर्सिटी और 12,912 सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों को फायदा होगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विश्व बैंक के समर्थन वाली कौशल विकास से जुड़ी दो नई योजनाओं संकल्प और स्ट्राइव स्किल स्ट्रेंथनिंग फॉर इंडस्ट्रियल वैल्यू इनहांसमेंट को भी मंजूरी दी गई है।
Latest Business News