नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के चौथे दौर में कुल 78 नए मार्गों को शामिल किया जाएगा। उड़ान योजना के तहत, चुनी गई विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों तथा हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वे ऐसे हवाई अड्डों से परिचालन कर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है तथा वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें।
पुरी ने ट्वीट कर कहा कि उड़ान 4.0 शुरू होने के लिए तैयार है। अभी 78 अतिरिक्त मार्गों को मंजूरी दी गई है और इसके साथ ही स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या 766 हो गई है। उन्होंने कहा कि 18 छोटे तथा कम प्रयोग वाले हवाई अड्डे दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि जैसे मेट्रो शहरों से जुड़ेंगे। मोदी सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 2016 में उड़ान योजना शुरू की थी। उन्होंने यह भी कहा कि बिलासपुर-भोपाल मार्ग एलायंस एयर को दिया गया है और इस मार्ग पर सेवाएं शीघ्र ही शुरू होंगी।
उड़ान फ्लाइट्स की कम से कम आधी सीटें सब्सडाइज्ड किराये पर उपलब्ध कराई जाती हैं और कंपनियों को वाइबिलिटी गैप फंडिंग के तहत एक निश्चित रकम प्रदान की जाती है। पुरी ने कहा कि यह उड़ानें क्षेत्रों को आर्थिक और पर्यटन की दृष्टि से नए अवसर उपलब्ध कराएंगी जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देगा।
Latest Business News