नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से घर से काम करने की मजबूरी आने वाले समय में आईटी कंपनियों के ऑपरेशंस का सबसे अहम हिस्सा होने वाली हैं। सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की योजना है कि साल 2025 तक कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारी घर से अपना काम करेंगे।
एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में टीसीएस के COO एन जी सुब्रमण्यम ने कहा कि वो नहीं मानते कि कंपनी को 100 फीसदी उत्पादन पाने के लिए 25 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को अपने ऑफिस में बुलाने की जरूरत है। कंपनी के मुताबिक नये 25/25 मॉडल की वजह से कंपनी को बड़े ऑफिस की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि इस मॉडल में किसी भी कर्मचारी को अपने कुल काम के घंटे का 25 फीसदी ही ऑफिस में देना होगा। बाकी काम वो घर से करेंगे।
उन्होने साफ किया कि ये मॉडल सिर्फ महामारी से निपटने के वक्त के लिए नहीं है, बल्कि TCS इसे 2025 तक पूरी तरफ अपनाने की कोशिश में है। महामारी के बीच लॉकडाउन की वजह से टीसीएस के 90 फीसदी कर्मचारी घर से अपना काम कर रहे हैं। पहले ये आंकड़ा सिर्फ 20 फीसदी ही था। TCS के 46 देशों में 4.48 लाख कर्मचारी है।
Latest Business News