A
Hindi News पैसा बिज़नेस 40 लाख रुपए में बिकी व्हिस्की की एक बोतल, खरीदने वालों ने लगाई बोली

40 लाख रुपए में बिकी व्हिस्की की एक बोतल, खरीदने वालों ने लगाई बोली

72 साल पुरानी शराब की कुल बोतल 290 बोतल में नीलाम होने वाली बोतल का नंबर 88 था और 88 अंक को चीन में लकी नंबर माना जाता है

<p>40 लाख में बिकी...- India TV Paisa Image Source : AP 40 लाख में बिकी व्हिस्की की बोतल

नई दिल्ली। शराब की एक बोतल कितनी महंगी हो सकती है इसका अंदाजा हांगकांग में व्हिस्की की एक बोतल की नीमामी से लगाया जा सकता है। शुक्रवार को हांगकांग में महंगी शराब के शौकीनों ने ग्लेन ग्रांट सिंगल मॉल्ट व्हिस्की की एक बोतल को खरीदने के लिए नीलामी में बोली लगाई और बोतल 54300 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 40 लाख रुपए में बिकी। शराब की बोतल 72 साल पुरानी थी।

72 साल पुरानी शराब की कुल बोतल 290 बोतल में नीलाम होने वाली बोतल का नंबर 88 था और 88 अंक को चीन में लकी नंबर माना जाता है और उसे संपन्नता का प्रतिक कहा जाता है। यही वजह है कि इस बोतल को खरीदने के लिए महंगी शराब के शौकीनों ने नीलामी में जमकर बोली लगाई। शराब की बोतल में एल्कोहल की मात्रा 52.6 प्रतिशत है।

दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम है बिलिनेयर वोदका, लेकिन उसमें असली कीमत बोतल की है न की शराब की। बिलिनेयर वोदका की एक बोतल का मूल्‍य करीब 24 करोड़ रुपए है, जिससे 48 किलो सोना खरीदा जा सकता है बोतल पर 3000 हीरे जड़े हैं। वहीं यह वोदका सीक्रेट रूसी विधि से तैयार की जाती है इस कारण यह दुनिया की सबसे महंगी शराब है

Latest Business News