A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिसंबर में 7.16 लाख को मिली नौकरी, 16 महीने में मिला 72.32 लाख लोगों को रोजगार

दिसंबर में 7.16 लाख को मिली नौकरी, 16 महीने में मिला 72.32 लाख लोगों को रोजगार

आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2018 के दौरान 72.32 लाख नए अंशधारक जुड़े।

employment generation- India TV Paisa Image Source : EMPLOYMENT GENERATION employment generation

नई दिल्ली। देश में दिसंबर, 2018 में संगठित क्षेत्र में 7.16 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए। यह इसका 16 माह का उच्चस्तर है। इससे पहले दिसंबर, 2017 में 2.37 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ताजा रोजगार आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2018 के दौरान 72.32 लाख नए अंशधारक जुड़े। इससे पता चलता है कि पिछले 16 माह में इतने रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ। 

ईपीएफओ ने हालांकि, नवंबर, 2018 के पे-रोल आंकड़ों को 23.44 प्रतिशत घटाकर 5.80 लाख कर दिया है। पहले इसके 7.16 लाख रहने का अनुमान लगाया गया था। इसके अलावा ईपीएफओ ने सितंबर, 2017 से नवंबर, 2018 के कुल रोजगार आंकड़ों को 11.36 प्रतिशत घटाकर 65.15 लाख कर दिया है। पहले इसके 73.50 लाख रहने का अनुमान लगाया गया था। 

सबसे बड़ा संशोधन मार्च, 2018 के आंकड़ों में किया गया है। पिछले महीने पेश आंकड़ों में इसके 55,831 रहने का अनुमान लगाया गया था। अब इसे घटाकर 5,498 कर दिया गया है। दिसंबर 2018 के दौरान 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग में सबसे ज्‍यादा 2.17 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए। इसके बाद 2.03 लाख रोजगार 22 से 25 वर्ष आयु वर्ग में लोगों को नौकरी मिली।

Latest Business News