A
Hindi News पैसा बिज़नेस Connecting India: इस साल 50 करोड़ लोगों के पास होगा इंटरनेट, सरकार देश भर में लगाएगी 2500 वाईफाई हॉटस्पॉट

Connecting India: इस साल 50 करोड़ लोगों के पास होगा इंटरनेट, सरकार देश भर में लगाएगी 2500 वाईफाई हॉटस्पॉट

सरकार देश की 50 करोड़ जनसंख्‍या को इंटरनेट से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। सरकार अगले वित्त वर्ष तक 2,500 वाईफाई स्पॉट लगाने की योजना पर काम कर रही है।

Connecting India: इस साल 50 करोड़ लोगों के पास होगा इंटरनेट, सरकार देश भर में लगाएगी 2500 वाईफाई हॉटस्पॉट- India TV Paisa Connecting India: इस साल 50 करोड़ लोगों के पास होगा इंटरनेट, सरकार देश भर में लगाएगी 2500 वाईफाई हॉटस्पॉट

मुंबई। सरकार देश की 50 करोड़ जनसंख्‍या को अगले 6-7 महीने में इंटरनेट से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज में फ्री वाईफाई सर्विस की शुरुआत के मौके पर कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष तक 256 स्थानों पर 2,500 वाईफाई स्पॉट लगाने की योजना पर काम कर रही है।

फिलहाल 40 करोड़ लोगों तक है इंटरनेट की पहुंच

प्रसाद ने कहा कि आज मोबाइल फोन का आंकड़ा 100 करोड़ है। वहीं इंटरनेट पहुंच 40 करोड़ लोगों तक है। 20 से 30 करोड़ तक जाने में तीन-चार साल का समय लगा। उन्‍होंने कहा, 30 से 40 करोड़ तक जाने में एक साल से कम का समय लगा। अब सरकार ने 50 करोड़ का लक्ष्य तय किया है। ईश्वर चाहेंगे, तो 6-7 महीने में 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज हुआ वाईफाई

प्रसाद यहां बंबई शेयर बाजार की जनता के लिए मुफ्त वाई फाई सेवा का उद्घाटन किया। बीएसई ने यह सेवा टाटा डोकोमो के साथ भागीदारी में शुरू की है। प्रसाद ने कहा कि देश को जोड़ने के लिए वाईफाई महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की अगले वित्त वर्ष तक 256 स्थानों पर 2,500 वाई फाई हॉटस्पॉट लगाने का है। अभी तक दूरसंचार कंपनी ने 200 स्थानों पर 500 हॉटस्पॉट उपलब्ध कराए हैं।

Latest Business News