नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिये आयकर रिटर्न भर चुके हैं। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिये 21 दिसंबर तक 3.75 करोड़ करदाता पहले ही रिटर्न दाखिल कर चुके हैं। क्या आपने भरा है? अगर नहीं भरा है, अभी भरें।’’ विभाग सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए लगातार लोगों तक अपना मैसेज पहुंचा रहा है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग अंतिम तारीख से पहले अपना रिटर्न भर सकें और आखिरी वक्त पर सिस्टम पर बेवजह दबाव न पड़े।
आयकर विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 2.17 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1, 79.82 लाख ने आईटीआर-4, 43.18 लाख ने आईटीआर-3 और 26.56 लाख ने आईटीआर-2 दाखिल किया है। व्यक्तिगत करदाताओं के लिये वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) में आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगी जबकि जिन खातों के ऑडिट की जरूरत है, उसे 31 जनवरी, 2020 तक भरा जा सकता है। महामारी की वजह से लोगों को राहत देते हुए सरकार ने इस बार रिटर्न सहित कई अन्य जरूरी प्रक्रियाओं की समयसीमा को एक से ज्यादा बार बढ़ाया है। कोविड-19 महामारी के कारण आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 31 जुलाई और बाद में 31 अक्टूबर, 2020 से आगे बढ़ायी गयी। वित्त वर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिये बिना विलम्ब शुल्क के कर रिटर्न भरने की समयसीमा समाप्त होने पर 5.65 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किये गये। पिछले साल भी समयसीमा 31 अगस्त तक के लिये बढ़ायी गयी थी। विभाग के अनुसार तुलनात्मक आधार पर देखा जाए तो 21 अगस्त, 2019 तक 3.63 करोड़ आईटीआर भरे गये थे जबकि इस साल 21 दिसंबर, 2020 तक 3.75 करोड़ आईटीआर भरे गये।
Latest Business News