नई दिल्ली। GST राज में अब किसी से शर्त लगाना भी भारी महंगा पड़ेगा। शर्त लगाने और उससे जीते गए पैसों पर आपको GST के तहत लगने वाला सबसे अधिक टैक्स चुकाना पड़ेगा। मंगलवार को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) की तरफ से ये जानकारी दी गई है। CBEC से सर्विस सेक्टर में लगने वाले अगल-अलग GST के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे जिनमें शर्त को लेकर भी एक सवाल था। उसी सवाल के जवाब में CBEC ने ये जानकारी दी है।
सवाल था कि घोड़ों की रेस से जीते गए पैसों पर कितना टैक्स लगेगा इसकी कोई भी जानकारी GST के तहत नहीं दी गई है। इस सवाल के जवाब में CBEC ने कहा कि घोड़ों की रेस एक बेटिंग (शर्त) है और GST हर तरह की बेट पर लागू है। CBEC के मुताबिक किसी लाइसेंससुदा बुक मेकर के तहत बेटिंग के लिए दी गई पूरी रकम पर 28 फीसदी GST लागू होगा। मान लिया जाए कि बेटिंग की पूरी कीमत 100 रुपए है तो उसपर 28 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ेगा।
GST के तहत सबसे अधिक टैक्स 28 फीसदी ही है, ऐसे में CBEC ने साफ कर दिया है कि GST राज में बेटिंग लगाना सस्ता नहीं है बल्कि इसके लिए सबसे अधिक टैक्स चुकाना पड़ेगा।
Latest Business News