A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2000 रुपए के नोट पर बड़ा खुलासा, राजन के समय में ही छप गए थे उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले नोट

2000 रुपए के नोट पर बड़ा खुलासा, राजन के समय में ही छप गए थे उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले नोट

रिपोर्ट के मुताबिक 2000 रुपए के नए नोट पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं लेकिन इन नोटों की छपाई का काम तभी शुरू हो गया था जब राजन गवर्नर पद पर थे।

2000 रुपए के नोट पर बड़ा खुलासा, राजन के समय में ही छप गए थे उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले नोट- India TV Paisa 2000 रुपए के नोट पर बड़ा खुलासा, राजन के समय में ही छप गए थे उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले नोट

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपए के नए नोट को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं लेकिन इन नोटों की छपाई का काम तभी शुरू हो गया था जब रघुराम राजन गवर्नर पद पर थे।  2000 रुपए के नोट छापने वाली आरबीआई की दो प्रिंट प्रेस ने यह जानकारी है कि नोटों की छपाई की पहली प्रक्रिया 22 अगस्त 2016 को शुरू हुई थी।

यह भी पढ़े: डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक के भुगतान पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, शॉपिंग होगी सस्ती

इन चीजों को लेकर RBI पर उठें कई सवाल 

  • प्रिंटिंग प्रेस ने जानकारी दी कि गवर्नर पद के लिए उर्जित पटेल के नाम की घोषणा होने के बाद यह पहला वर्किंग डे था।
  • पटेल ने तब तक रघुराम राजन से चार्ज नहीं लिया था।
  • नोटों पर राजन की जगह पटेल के हस्ताक्षर होने पर सवाल भी खड़े होने लगे थे।
  • इस बात को लेकर आरबीआई और वित्त मंत्रालय से ईमेल के जरिए जानकारी मांगी गई थी कि 2000 रुपए के नए नोट को जारी करने में रघुराम राजन की भूमिका थी या नए नोटों में किसी और वजह से उनके हस्ताक्षर नहीं रखे गए।
  • हालांकि, इसका कोई जवाब नहीं मिला। ऐसा ही एक ईमेल रघुराम राजन को भी भेजा गया लेकिन उनकी तरफ से भी इसका कोई जवाब नहीं आया।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी ऐलान के बाद 8 नवंबर की रात को बिका 15 टन सोना, खर्च हुए 5000 करोड़ रुपए!

जून में मिली थी नए नोट छापने की अनुमति

  • दिसंबर में RBI ने संसदीय समिति को बताया कि 2000 रुपए के नोट छापने के लिए उन्हें 7 जून 2016 को अनुमति मिली थी।
  • आमतौर पर नोटों की प्रिंटिंग की अनुमति मिलने पर तुरंत यह काम शुरू कर दिया जाता है।
  • लेकिन इस मामले में काम के शुरू होने में करीब ढाई महीने का वक्त लगा। प्रेस ने 22 अगस्त से नए नोट छापने शुरू किए।
  • 23 नवंबर से शुरू हुई थी 500 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग RBI बोर्ड और BRBNMPL के पूर्व सदस्य विपिन मलिक के मुताबिक पहले आरबीआई बोर्ड नोटों पर बदलने वाले सिक्योरिटी फीचर के प्रस्ताव को पास करता है और फिर उसकी पुष्टि के लिए BRBNMPL भेजता है।

यह भी पढ़ें : इस सरकारी स्कीम में हर महीने 2000 रुपए जमा कर बन सकते हैं करोड़पति, पेंशन भी मिलेगी, अकाउंट खोलने का यह है तरीका

RTI के जरिए हुआ खुलासा

  • 2000 रुपए के नोटों की छपाई को लेकर सारी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) से दी गई।
  • यह सेंट्रल बैंक के अधीन एक संस्था है।
  • कंपनी ने आरटीआई की एक जानकारी में बताया कि 500 रुपए के नए नोट की छपाई 23 नवंबर से शुरू की गई थी।

तस्‍वीरों में देखिए ऑनलाइन गैस बुक कराने का आसान तरीका

LPG gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रघुराम राजन नोटबंदी के फैसले से थे नाराज!

  • दो बड़े वैल्यू के नोटों को बंद करने के फैसले को पूरी तरह गुप्त रखा गया था।
  • रघुराम राजन इस फैसले को लेकर साफ तौर पर कुछ भी बोलने से बचे।
  • अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजन इस फैसले के खिलाफ थे।
  • सरकार और आरबीआई दोनों ने नोटबंदी के फैसले को लेकर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : एक व्यक्ति से 2000 रुपए से अधिक नगद चंदा नहीं ले सकेंगे राजनीतिक दल, रिटर्न दाखिल करना जरूरी

Latest Business News