A
Hindi News पैसा बिज़नेस PMJDY के तहत 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का किया गया निपटान, 544 दावे किए गए खारिज

PMJDY के तहत 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का किया गया निपटान, 544 दावे किए गए खारिज

PMJDY के तहत रूपे कार्डधारकों के 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का निपटान किया गया। वित्‍त मंत्रालय के अनुसार, PMJDY के तहत 2,514 दुर्घटना बीमा दावे आए।

PMJDY के तहत 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का किया गया निपटान, 544 दावे किए गए खारिज- India TV Paisa PMJDY के तहत 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का किया गया निपटान, 544 दावे किए गए खारिज

नई दिल्ली। सरकार की प्रमुख वित्‍तीय समावेशी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत रूपे कार्डधारकों के 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का निपटान किया गया। वित्‍त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, PMJDY के तहत 2,514 दुर्घटना बीमा दावे आए। इस योजना के तहत एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया गया है। इस योजना की शुरुआत अगस्त 2014 की गई। कुल दावों में 1,767 के मामले में इस साल 4 अगस्त तक भुगतान कर दिए गए। वहीं 144 को लेकर दावा निपटाने की प्रक्रिया जारी है जबकि 544 दावों को खारिज कर दिया गया। आंकड़े के अनुसार 36 दावों के मामले में भुगतान की अभी प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद हवाला कारोबार से जुड़ी 3 लाख कंपनियां आईं सामने, जीएसटी से बचे हजारों करोड़ रुपए : पीएम मोदी

PMJDY खाताधारकों को 30,000 रुपए का जीवन बीमा भी उपलब्ध कराता है। इस श्रेणी में 4 अगस्त तक 4,165 दावों का निपटान किया गया। आंकड़ों के अनुसार 577 दावों को खारिज किया गया जबकि 10 के मामले में प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें : भारत के 93 चीनी उत्‍पादों पर एंटी-डंपिंग शुल्‍क लगाने पर बौखलाया चीन, कहा व्यापार युद्ध गहराने की आशंका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को वित्‍तीय समावेशी योजना (फाइनेंशियल इन्‍क्‍लूजन स्‍कीम) की घोषणा की थी। PMJDY 28 अगस्त को देश भर में शुरू की गयी थी। योजना के तहत 29.48 करोड़ खाताधारक हैं। इसमें से कीब 22.7 करोड़ को रूपे कार्ड जारी किए गए।

Latest Business News