A
Hindi News पैसा बिज़नेस अप्रैल में 14 फीसदी बढ़े जॉब अपॉइंटमेंट्स, IT और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में मिले मौके

अप्रैल में 14 फीसदी बढ़े जॉब अपॉइंटमेंट्स, IT और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में मिले मौके

देश के प्रमुख जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में जॉब अपॉइंटमेंट्स गतिविधियों में 14 प्रतिशत की तेजी देखी गई

अप्रैल में 14 फीसदी बढ़े जॉब अपॉइंटमेंट्स, IT और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में मिले सबसे ज्‍यादा मौके- India TV Paisa अप्रैल में 14 फीसदी बढ़े जॉब अपॉइंटमेंट्स, IT और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में मिले सबसे ज्‍यादा मौके

नयी दिल्ली। देश के प्रमुख जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में जॉब अपॉइंटमेंट्स गतिविधियों में 14 प्रतिशत की तेजी देखी गई जिसमें इन्‍फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आईटीईएस, बीमा और फार्मा इत्यादि क्षेत्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अप्रैल 2016 के लिए द नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स 1,984 पर रहा जो पिछले साल इसी महीने के सूचकांक से 14 प्रतिशत अधिक है। नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने कहा कि नियुक्ति बाजार में पिछली कुछ तिमाहियों से जो तेजी बनी हुई है वह आगे बने रहने की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में 14 प्रतिशत और मार्च में 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सूचना प्रौद्योगिकी, आईटीईएस, बीमा और फार्मा क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में यह वृद्धि दर 15 प्रतिशत रही।

तस्वीरों में देखिए काम करने के लिहाज से टॉप 5 कंपनियां

India's best employers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

भारत में पुरुषों से 27% कम कमाती हैं महिलाएं

वैश्विक स्तर पर स्त्री-पुरुष वेतन में अंतर पर बढ़ती बहस के बीच ऐसी ही रिपोर्ट भारत के लिए भी सामने आई है। ऑनलाइन कैरियर और अपॉइंटमेंट सर्विस प्रोवाइडर मान्स्टर इंडिया के ताजा मान्स्टर सैलरी इंडेक्‍स के मुताबिक भारत में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 27 प्रतिशत तक कम वेतन मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों का औसत सकल वेतन जहां 288.68 रुपए प्रति घंटा है वहीं महिलाओं की आय 207.85 रुपए प्रति घंटा तक ही है।

Latest Business News