नयी दिल्ली। मौजूदा साल की पहली छमाही में कुल 11 कंपनियों अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश कर चुकी हैं। कंपनियों ने इसके जरिये 7,775 करोड़ रुपए जुटाए हैं। गौर करने वाली बात है कि यह पिछले छह साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। फिलहाल देश के IPO मार्केट में और भी कंपनियां दांव लगाने को तैयार हैं। आने वाले महीनों में एलएंडटी इन्फोटेक, हिंदुजा लेलैंड फाइनेंस, सीएल एजुकेट और वरुण बेवरेजेज समेत कई कंपनियां आईपीओ से धन जुटाने की प्रक्रिया में हैं।
2016 में अब तक एनर्जी, स्वास्थ्य, वित्तीय सेवा, डेयरी आदि विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां IPO के जरिये पूंजी बाजार में उतरीं हैं। बाजार विशेषज्ञों ने आईपीओ के जरिए भारी-भरकम राशि जुटाने के लिए इक्विटी बाजार में तेजी को जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण कंपनियों के लिए पूंजी जुटाना आकर्षक बन गया। कई निजी इक्विटी कंपनियां अपने निवेश से बाहर निकलना चाहती हैं।
एक आंकड़े के मुताबिक इस साल पहले छह महीने में 11 IPO के जरिए जुटाई गई राशि जनवरी-जून 2010 की अवधि के बाद से सबसे अधिक जबकि 29 कंपनियों ने 9,693 करोड़ रुपए जुटाए थे। आठ कंपनियों ने 2015 की जनवरी-जून की अवधि के दौरान IPO के जरिए करीब 3,850 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस अवधि में सूचीबद्ध आधे से अधिक शेयर पेशकश मूल्य से उपर कारोबार कर रहे हैं।
महानगर गैस ने की बाजार में जोरदार एंट्री, शेयर में आया 28 फीसदी का उछाल
Latest Business News